बीच सड़क पर रोप दिया धान… लोग सालों से कर रहे रोड बनाने की मांग, विरोध का तरीका देख हर कोई हैरान
सड़कों का गड्डा मुक्त अभियान सिर्फ आदेशों और कागजातों में देखने को मिल रहा है। हालात यह है कि कानपुर नगर की कई सड़कों की हालत खस्ता है। इन सड़कों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
- सड़कें उखड़ीं और गड्डों में भरा पानी, मुश्किल में जिंदगानी
राजेश कटियार, कानपुर। सड़कों का गड्डा मुक्त अभियान सिर्फ आदेशों और कागजातों में देखने को मिल रहा है। हालात यह है कि कानपुर नगर की कई सड़कों की हालत खस्ता है। इन सड़कों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। उधर सबकुछ जानने के बाद भी लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार और जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। बर्रा 8 बसंत पेट्रोल पंप से कटियार मेडिकल स्टोर जरौली फेस 2 नियर आनंद साउथ सिटी तक सड़क अत्यंत ही जर्जर एवं गड्ढायुक्त है। गढ्ढे इतने विशालकाय हैं कि आए दिन इनमें ऑटो, रिक्शा एवं अन्य छोटे वाहन पलट जाते हैं और बड़ी गाड़ियों के अक्सर पहिये धंस जाते हैं और बड़े हादसे को दावत देते हैं। रविवार को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पित यादव के नेतृत्व में खराब सड़क के खिलाफ लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया।
उन्होंने सड़क पर धान के पौधे लगाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सालों से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी जाती है, सड़क इतनी जर्जर है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम किसी पहाड़ी एरिया में भ्रमण कर रहे हो। उन्होंने सड़क को ठीक करने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क की हालत इतनी खराब है कि कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। बच्चों को स्कूल जाने में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस राजमार्ग पर दो दर्जन से अधिक स्कूल स्थित हैं। अर्पित यादव ने कहा कि यह सड़क लम्बे समय से टूटी हुई है पूरी सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है।
आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान शेखर सिंह, छोटे यादव, सतेंद्र सिंह, करन यादव, पुष्पेंद्र सिंह, मानू, अमन यादव, पवन, शुभम शुभी, अभिनव भट्ट, उत्कर्ष, रोहित, सिद्धार्थ, मनोज कुमार, बब्लू आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.