G-4NBN9P2G16
राजेश कटियार, कानपुर। सड़कों का गड्डा मुक्त अभियान सिर्फ आदेशों और कागजातों में देखने को मिल रहा है। हालात यह है कि कानपुर नगर की कई सड़कों की हालत खस्ता है। इन सड़कों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। उधर सबकुछ जानने के बाद भी लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार और जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। बर्रा 8 बसंत पेट्रोल पंप से कटियार मेडिकल स्टोर जरौली फेस 2 नियर आनंद साउथ सिटी तक सड़क अत्यंत ही जर्जर एवं गड्ढायुक्त है। गढ्ढे इतने विशालकाय हैं कि आए दिन इनमें ऑटो, रिक्शा एवं अन्य छोटे वाहन पलट जाते हैं और बड़ी गाड़ियों के अक्सर पहिये धंस जाते हैं और बड़े हादसे को दावत देते हैं। रविवार को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पित यादव के नेतृत्व में खराब सड़क के खिलाफ लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया।
उन्होंने सड़क पर धान के पौधे लगाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सालों से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी जाती है, सड़क इतनी जर्जर है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम किसी पहाड़ी एरिया में भ्रमण कर रहे हो। उन्होंने सड़क को ठीक करने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क की हालत इतनी खराब है कि कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। बच्चों को स्कूल जाने में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस राजमार्ग पर दो दर्जन से अधिक स्कूल स्थित हैं। अर्पित यादव ने कहा कि यह सड़क लम्बे समय से टूटी हुई है पूरी सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है।
आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान शेखर सिंह, छोटे यादव, सतेंद्र सिंह, करन यादव, पुष्पेंद्र सिंह, मानू, अमन यादव, पवन, शुभम शुभी, अभिनव भट्ट, उत्कर्ष, रोहित, सिद्धार्थ, मनोज कुमार, बब्लू आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.