केशी की टीम ने बम्ह्नौती को हराकर जीता खिताब
मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरौर कस्बा स्थित जेबीसी ग्राउंड में बीते 22 दिसंबर से पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय किशोरी लाल सचान की स्मृति में पटेल क्लब तथा जय भारत क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित 11 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए.

- जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर नगर स्वप्निल वरुण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
- खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए : स्वप्निल वरुण
- अफसर को तथा मैन ऑफ द सीरीज रावत के पक्ष में रहा.
अमन यात्रा, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरौर कस्बा स्थित जेबीसी ग्राउंड में बीते 22 दिसंबर से पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय किशोरी लाल सचान की स्मृति में पटेल क्लब तथा जय भारत क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित 11 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए फाइनल मुकाबला केशी तथा बहमनौती की टीम के मध्य हुआ जिसमे केशी की टीम ने बम्ह्नौती की टीम को पराजित कर अपनी जीत दर्ज की वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर नगर स्वप्निल वरुण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं कार्यक्रम में विजेता तथा उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा मौजूद लोगों तथा खिलाड़ियों को संबोधन भी किया गया।
रविवार को बरौर कस्बा स्थित जेबीसी ग्राउंड में पटेल क्लब तथा जय भारत क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित 11 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया इस अवसर पर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए पहला सेमीफाइनल मैच केशी तथा अमरौधा टीम के मध्य खेला गया केशी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया तथा 10 ओवर के खेल में 124 रन बनाकर अमरौधा की टीम को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में अमरौधा की टीम मात्र 96 रनों पर ही सिमट गई तथा मैच केशी के पक्ष में रहा तत्पश्चात फाइनल मुकाबला केशी तथा बहमनौती के मध्य खेला गया केशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में 108 रन बनाए जवाब में बहमनौती की टीम लक्ष को नहीं पा सकी तथा फाईनल मैच केशी के पक्ष में गया. मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका गुरईं अवस्थी तथा अगम सचान ने निभाई अंपायर की भूमिका प्रतीक वर्मा तथा गुड्डू सचान ने वहीं स्कोरर की भूमिका अर्पित सचान तथा उत्कर्ष पाण्डेय ने निभाई. इस अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीम को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष कानपुर नगर स्वप्निल वरुण के द्वारा शील्ड व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मैन ऑफ द मैच केशी टीम के खिलाड़ी अफसर को तथा मैन ऑफ द सीरीज रावत के पक्ष में रहा वहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सक संघ अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार तथा पूर्व पशु चिकित्साधिकारी बरौर त्रिशूल सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वप्निल वरुण के द्वारा मौजूद लोगों को संबोधन भी किया गया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल खेलने से हमारा शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए तथा खेल में द्वेष की भावना बिलकुल भी नहीं होनी चाहिए।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य संचालक डॉक्टर प्रतीक सचान,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रायबरेली डॉक्टर अनिल कुमार,उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी अमेठी डॉक्टर मनीष सचान, डॉक्टर सोनेलाल सचान, डॉक्टर जन्मेजय सचान,अमरनाथ सचान,सत्येंद्र सचान,राजकुमार सचान,प्रदीप सचान,निशांत सचान,विक्रम सचान,प्रधान पति बरौर सुरजीत कुमार,महमूद हसन केशी प्रधान,कार्यक्रम आयोजक अमन सचान, बल्लू सचान आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.