पुखरायां, अमन यात्रा । भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड मलासा स्थित सभागार में शनिवार को खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत प्रधान तथा सचिवों संग एक बैठक आयोजित की गई बैठक में बदलते मौसम को देखते हुए विकासखंड के गांवों में संचारी रोगों के रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई . वहीं विकासखंड के धौकलपुरवा सविलियन विद्यालय का निरीक्षण भी खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया तथा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पाई गई कमियों के निस्तारण के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए गए। शनिवार को विकासखंड मलासा स्थित सभागार में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिवों संग एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता शिव गोविंद पटेल ने की वहीं बैठक में जेई लवकेश त्रिपाठी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
ये भी पढ़े- थाना इंचार्ज की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस सम्पन्न
बैठक में मौसम परिवर्तन के कारण गांवों में संचारी रोगों के रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई. खंड विकास अधिकारी ने समस्त सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र के गांवों में साफ सफाई अवश्य कराएं कहीं पर भी नालियों में कूड़ा करकट एकत्र न होने दें तथा नालियों में डीडीटी का छिड़काव अवश्य करवाएं वहीं धौकलपुरवा सविलियन विद्यालय का निरीक्षण भी खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान विद्यालय की खामियों के निस्तारण हेतु पंचायत सचिव धीरू यादव को निर्देशित भी किया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव मो. जावेद खान, धीरू यादव, शशांक यादव, रवि शुक्ला, जिज्ञासु मिश्रा व कृष्ण मोहन भी मौजूद रहे।
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
This website uses cookies.