बीपीसीएल डिपो में मिट्टी भराई के दौरान दबंगों का आतंक, मुनीम पर जानलेवा हमला
गजनेर थाना क्षेत्र के गोगुमऊ स्थित बीपीसीएल के निर्माणाधीन डिपो में मिट्टी भराई का कार्य कर रही एक फर्म के कर्मचारियों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया।

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के गोगुमऊ स्थित बीपीसीएल के निर्माणाधीन डिपो में मिट्टी भराई का कार्य कर रही एक फर्म के कर्मचारियों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। गुरुवार की रात हुई इस घटना में दबंगों ने फर्म के मुनीम पर जानलेवा हमला किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की और 5000 रुपये की नगदी के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए।
पीड़ित आकाश सिंह के मुताबिक, दबंगों ने बीपीसील डिपो में मिट्टी डालने के एवज में अवैध वसूली की मांग की थी। विरोध करने पर उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और पीड़ित ने गजनेर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
- बीपीसीएल के निर्माणाधीन डिपो में डीएम की अनुमति से मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है।
- एक फर्म इस कार्य को कर रही है।
- कुछ दबंग इस फर्म से अवैध वसूली की मांग कर रहे हैं।
- गुरुवार की रात दबंगों ने फर्म के मुनीम पर हमला किया।
- गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और नकदी के साथ दस्तावेज छीन लिए गए।
- पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है।
पुलिस क्या कहती है?
गजनेर थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.