बीरघातिनी छाड़िसि साँगी तेजपुंज लछिमन उर लागी
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अकबरपुर की रामलीला आयोजन के 13वें दिन लक्ष्मण शक्ति की लीला संपन्न हुई जिसमें व्यासपीठ से वीरघातिनी छाडिसि साँगी तेजपुंज लछिमन उर लागी चौपाई का जैसे ही गायन हुआ कि रावण पुत्र मेघनाद द्वारा एक विशेष प्रकार का अस्त्र प्रहार किया गया.
- लक्ष्मण शक्ति लगने पर राम के विलाप पर भावुक हुएदर्शक
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अकबरपुर की रामलीला आयोजन के 13वें दिन लक्ष्मण शक्ति की लीला संपन्न हुई जिसमें व्यासपीठ से वीरघातिनी छाडिसि साँगी तेजपुंज लछिमन उर लागी चौपाई का जैसे ही गायन हुआ कि रावण पुत्र मेघनाद द्वारा एक विशेष प्रकार का अस्त्र प्रहार किया गया जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर पृथ्वी पर गिर गए।
ये भी पढ़े- कानपुर उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी घोषणा को लेकर शिक्षकों में निराशा
हालांकि मूर्छित होने के बावजूद मेघनाद उनके पास जाने में डर रहा था किंतु जब उसने जान लिया कि लक्ष्मण पूरी तरह मूर्छित है तब वह लंका ले जाने के लिए वह उन्हें उठाने का प्रयास करने लगा किंतु असफल रहने पर वह लंका की ओर निराश हो कर चला गया और तब राम दल ने श्री राम को घटनाक्रम की जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम लक्ष्मण के पास पहुंचे और उन्हें विलाप करते हुए उठाने का प्रयास करते हैं किंतु उनकी मूर्छा कम न होते देख हनुमान आदि वानर राजाओं से मंत्रणा करते हैं जिसपर लंका जाकर सुषेण वैद्य को लाने के लिए हनुमान जी को तैयार किया जाता है और इधर लक्ष्मण की दीन दशा देखकर राम जी विलाप करने लगते वहीं दर्शक भी भावविभोर हो जाते हैं। आज भावपूर्ण लीला होने के कारण भारी संख्या में दर्शक पहुंचे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता नीकू,प्रदीप कुमार पांडेय, जितन्द्र दुबे बीटू, आशीष श्रीवास्तव मोनू, महामंत्री अमित राजपूत, मंत्री विमलेश कुमार सविता एडवोकेट, सत्यम ओमर एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी गोरे, आय-व्यय निरीक्षक जितेंद्र सिंह गुड्डन एडवोकेट, मीडिया प्रभारी मनी गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य रामजी मिश्रा एवं बिपिन चंद्र दीक्षित एडवोकेट के अलावा पवन सचान भी उपस्थित रहे।