उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

बीरबल की खिचड़ी हुई बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित होने वाले विद्यालयों के मास्टरों की वरिष्ठता सूची ही बीरबल की खिचड़ी साबित हो रही है।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित होने वाले विद्यालयों के मास्टरों की वरिष्ठता सूची ही बीरबल की खिचड़ी साबित हो रही है। कई डेड लाइन खत्म होने के बाद भी विभागीय अधिकारी मजबूरी में इसकी अगली अंतिम तारीख जारी कर देते हैं लेकिन जिला स्तर के सम्बंधित अधिकारीयों को इसकी कोई परवाह नहीं। 22 नवंबर 2023 तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश था लेकिन विभाग की ओर से पदोन्नति को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

 

वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि पदोन्नति से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शिक्षकों की काफी संख्या होने व कुछ दिक्कत से इसमें समय लग रहा है। जिन जिलों की वरिष्ठता सूची नहीं आई है वहां के बीएसए को नोटिस जारी किया गया है जनवरी के शुरुआत में ही पदोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। बता दें वर्षों से प्रमोशन के सूखे में जगी कुछ उम्मीदें भी प्राइमरी के मास्टर को विभागीय लापरवाही के चलते अगली तारीख लेकर ही सुकून करना पड़ रहा है।

 

देखना दिलचस्प होगा की उच्च स्तर पर होने वाले कार्य भी कितनी समयसीमा विस्तारित होने के उपरांत सम्पादित हो पायेंगे। जिले के अन्दर ट्रान्सफर भी अभी तक ढुलमुल रवैये के चलते नहीं हो पाए है। प्रमोशन भी इसी राह पर चल रहे हैं। अगली समय सीमा का आदेश भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button