ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थानांतर्गत बीवापुर से पुखरायां जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक 32 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक समेत अपर पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वायड व थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की तथा सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने जल्द खुलासा कराए जाने की बात कही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह डेरापुर थाना क्षेत्र के बीवापुर से पुखरायां की ओर जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे एक 32 वर्षीय युवक का शव पड़े मिलने की सूचना पर पुलिस के हांथ पांव फूल गए।
घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर तथा प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स व डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की। युवक की पहचान सोहित जोशी पुत्र स्वर्गीय कैलाश निवासी शास्त्री नगर कस्बा व थाना सिकंदरा के रूप में कर सूचना परिजनों को दी गई। तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा कराया जायेगा।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.