बीवापुर हत्या मामला : पत्नी निकली हत्यारिन, प्रेमी के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम
डेरापुर थाना क्षेत्र के बीवापुर गांव के पास पुखरायां की ओर जाने वाली सड़क किनारे बीते गुरुवार की सुबह एक 32 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े पाए जाने के मामले में घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना पुलिस तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए महज 24 घंटे के भीतर घटना से संबंधित एक महिला समेत तीन आरोपियों को शुक्रवार को धर दबोचा।
- युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा
- पत्नी-प्रेमी सहित एक और गिरफ्तार
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के बीवापुर गांव के पास पुखरायां की ओर जाने वाली सड़क किनारे बीते गुरुवार की सुबह एक 32 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े पाए जाने के मामले में घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना पुलिस तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए महज 24 घंटे के भीतर घटना से संबंधित एक महिला समेत तीन आरोपियों को शुक्रवार को धर दबोचा। आरोपियों ने मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते चाकू से गला रेतकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। वहीं आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।बताते चलें कि बीते गुरुवार को डेरापुर थाना क्षेत्र के बीवापुर गांव के पास पुखरायां कस्बे की ओर जाने वाली सड़क किनारे एक 32 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में लहूलुहान शव पड़ा देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
घटना की सूचना थाना पुलिस समेत उच्चाधिकारियों को दी गई थी।सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर व थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर मृतक की शिनाख्त सोहित जोशी पुत्र स्वर्गीय कैलाश उम्र करीब 32 वर्ष निवासी शास्त्री नगर कस्बा व थाना सिकंदरा के रूप में कर सूचना मृतक के परिजनों को दी थी।वहीं डॉग स्क्वायड द्वारा भी जांच पड़ताल कराई गई थी।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।वहीं मामले में शुक्रवार को मृतक के भाई द्वारा एक महिला समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना पुलिस तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मामले के खुलासे को लेकर तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर घटना से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से मामले में नामजद आरोपियों में कन्हैया पांडेय पुत्र दयाशंकर निवासी नेतराम गली पुखरायां व प्रदीप कुमार पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम माचा थाना भोगनीपुर तथा एक महिला आरोपी को मुखबिर की सूचना पर कैरामऊ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।पूंछतांछ में आरोपी कन्हैया ने बताया कि मृतक सोहित की पत्नी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसकी भनक सोहित को कुछ दिन पूर्व लग गई थी।मृतक सोहित दोनों के बीच में बाधक बन रहा था।जिस कारण से उसने व मृतक की पत्नी ने सोहित को मारने की योजना बनाई तथा साथियों संग मिलकर बीवापुर के पास पुखरायां रोड पर सोहित की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।