ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत मीनापुर गांव निवासी एक 26 वर्षीय युवती की शुक्रवार सुबह बुखार के चलते कानपुर के एक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।परिजनों ने दुर्वासा ऋषि घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।विकासखंड के मीनापुर गांव निवासिनी अर्चना पुत्री रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि उसकी छोटी बहन प्रियंका उम्र करीब 26 वर्ष को बीते चार दिन पहले बुखार की शिकायत होने पर उपचार के लिए अकबरपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।जहां पर हालत में सुधार न होने पर उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां उसका उपचार जारी था।शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे के आसपास उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।परिजनों ने दुर्वशा ऋषि घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।बहन अर्चना,पिता रामकृष्ण तथा भाई रामनारायण,श्यामनारायण, गंगानारायण का रो रो कर बुरा हाल था।वहीं सियाराम काका की पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा देवी ने बताया कि गांव में इस वर्ष दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है।जिसके चलते अभी भी कई लोग बीमारी की चपेट में हैं।
उन्होंने गांव में शीघ्र ही दवा का छिड़काव कराए जाने की मांग की है।ताकि समय रहते बीमारी पर नियंत्रण किया जा सके।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने बताया कि गांव में चिकित्सकों की टीम भेजकर जांच कराई जाएगी तथा जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जायेगा।
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में मा0 राज्यमंत्री, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान…
कानपुर देहात।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र आज अपनी 79वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना…
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
This website uses cookies.