बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला, मौत पर सस्पेंस बरकरार
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित कांधी गांव में आज एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग बाबूलाल का शव संदिग्ध हालत में आम के पेड़ से लटका मिला।

- डेरापुर के कांधी गांव में 65 वर्षीय बाबूलाल का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन; पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात, 19 जुलाई 2025 – कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित कांधी गांव में आज एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग बाबूलाल का शव संदिग्ध हालत में आम के पेड़ से लटका मिला। यह घटना शनिवार को सामने आई जब परिजनों ने बाबूलाल के शव को फंदे से झूलता देखा।
इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक बाबूलाल पिछले कुछ समय से पारिवारिक समस्याओं के चलते गहरे मानसिक तनाव में थे। अपराध निरीक्षक परवेज अली ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। बाबूलाल की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है, इसका खुलासा पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.