पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सफलता हासिल की है। आरोपी ने जमीन के लालच में महिला की हत्या की बात स्वीकारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।
कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के बरवा रसूलपुर गांव में बीते शनिवार को एक बुजुर्ग महिला भूरी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय बहादुर उर्फ तिलकधारी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह महिला का राशन ले जाता था, लेकिन वह उसे राशन नहीं देती थी। इसके अलावा, महिला ने अपनी जमीन अपनी पुत्री के नाम कर दी थी, जिससे आरोपी नाराज था। इसी कारण उसने हत्या की साजिश रची और रात में डंडे से महिला पर हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.