फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सीडीओ ने एक व्यक्ति की जमकर क्लास ली और कहा कि एक बूढ़ी मां की  देखभाल नहीं कर सकते हो

निचले स्तर पर जन समस्याओं को किस तरह नेगलेक्ट किया जाता है,इसका सीधा साधा नजारा उच्चाधिकारियों के आगमन पर फरियादियों की उमड़ती भीड़ से लगाया जा सकता है।हथगाम थाना परिसर में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश एवं पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह के सामने समस्याओं का अंबार लग गया।

Story Highlights
  • सीडीओ-एसपी ने थाना दिवस में सुनीं समस्याएं, 56 लोगों ने लगाई समाधान की गुहार,12 हुए सफल

खागा, अमन यात्रा ।  निचले स्तर पर जन समस्याओं को किस तरह नेगलेक्ट किया जाता है,इसका सीधा साधा नजारा उच्चाधिकारियों के आगमन पर फरियादियों की उमड़ती भीड़ से लगाया जा सकता है।हथगाम थाना परिसर में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश एवं पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह के सामने समस्याओं का अंबार लग गया।कुल 56 प्रार्थना पत्रों में से एक दर्जन का निस्तारण कराया गया।

  ये भी पढ़े-   आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे, जाने वजह

शनिवार को हथगाम थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं सीडीओ सत्य प्रकाश की उपस्थिति में लोग समस्याओं के समाधान की उम्मीदें लेकर आए। सराय साबा से आए फरियादी नंदलाल  लोधी ने बताया कि वह मां के साथ रहता है और सेवा करता है लेकिन भाई स्वराज लोधी मां पर नाजायज दबाव डालकर प्रताड़ित करता है।यह सुनकर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वराज लोधी की जमकर क्लास ली और कहा कि एक बूढ़ी मां की  देखभाल नहीं कर सकते हो और अलग से परेशान करते हो।मां कलावती का कहना है कि उसका बेटा नंदलाल सेवा करता है इसलिए वह उसके हिस्से की जमीन जोत बो रहा है।सीडीओ ने पुलिस को निर्देश दिया कि कलावती और मां की सेवा कर रहे नंदलाल पूरी मदद की जाए।

ये भी पढ़े-    आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे, जाने वजह

सिठौरा के दुरारे लाल,रमेश कुमार आदि फरियाद थी कि चकबंदी लेखपाल ने पुराने नंबर 10 56 /3 की 12 वर्ग मीटर जमीन ही गायब कर दी है।आकार पत्र 45 में गाटा संख्या 774 है जबकि कंप्यूटर में 1774 दर्ज है।फरियादी के अनुसार दोनों गलत हैं।चकबंदी लेखपाल हरिश्चंद्र ने प्रार्थी की जमीन ही गायब कर दी है।आला अधिकारियों की उपस्थिति में अच्छी खासी संख्या में लोग फरियाद लेकर आए हुए थे। पंचानवे फीसदी समस्याएं जमीन संबंधी रहीं।इनमें अधिकतर समस्याएं लेखपाल जन्य थीं।

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने लगभग एक दर्जन समस्याओं का निस्तारण कराया और मौके पर पुलिस और लेखपाल की टीम रवाना की। प्रभारी निरीक्षक ने आधा दर्जन टीमें गठित कर प्रार्थना पत्रों के साथ पुलिस को मौके पर भेजा। कई स्थानों पर लेखपाल भी गए। कुल मिलाकर,भीड़ ने यह साबित किया कि निचले स्तर के कर्मचारी गरीबों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।यही कारण है कि आला अधिकारियों के आने पर उम्मीदें उम्र पड़ती हैं।चौकी प्रभारी छिवलहा विद्या प्रकाश, एसएसआई नितिन कुमार,कानूनगो लक्ष्मी शंकर सहित सभी सर्किल के लेखपाल मौजूद थे।

सीओ ने किया भ्रमण-

नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी  वीर सिंह ने त्यौहार के मद्देनजर ग्राम थाना क्षेत्र में भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सहित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button