महाराष्ट्रमनोरंजन

बुद्धांजलि के निदेशक कैलाश मासूम ने बुद्ध पूर्णिमा पर मुंबई पुलिस को दिया खाश तोहफा  

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अनु मलिक, एकता जैन और कैलाश मासूम ने दिए मुंबई पुलिस को हैंड सैनिटाईज़र और इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा 

Story Highlights
  • उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय “बुद्धांजलि” हमेशा लोगों के साथ खड़ी है और आगे भी हर संभव योगदान देती रहेगी।

मुंबई,अमन यात्रा।  बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संगीतकार अनु मलिक, अभिनेत्री एकता जैन और बुद्धांजलि आयुर्वेद के निदेशक कैलाश मासूम ने मुंबई पुलिस को “बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र” ‘ मास्क और इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा का फ़्री वितरण किया। इसकी शुरुआत एपीआई अमर पाटिल की उपस्थिति में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन से की गई! अनु मलिक, एकता जैन और कैलाश मासूम ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को “बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र, मास्क और इम्यूनिटी काढ़ा” का वितरण किया। अनु मलिक ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस और आर्मी के जवान हमारे देश और समाज की रक्षा करते हैं इनके लिए कुछ करना हमारे लिए गौरव की बात है।

वहीं एकता जैन ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्धांजलि के आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स पुलिस को वितरित करते समय हमें बेहद ख़ुशी हो रही है।  बुद्धांजलि के निदेशक कैलाश मासूम ने कहा कि वे काफ़ी समय से लोगों को बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र और मास्क बाँट रहे हैं, लेकिन आज हमने इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा भी वितरित किए हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय “बुद्धांजलि” हमेशा लोगों के साथ खड़ी है और आगे भी हर संभव योगदान देती रहेगी।

इससे पहले भी मुंबई और ठाणे पुलिस को हमने “हैंड सैनिटाईज़र” और “मास्क” वितरित किए हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button