एजेंसी,लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर 1 अक्टूबर तक के लिए रोक लगा दी है। इस आदेश के एक दिन बाद, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए बुलडोजर के बढ़ते प्रयोग पर चिंता जताई है।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बुलडोजर विध्वंस कानून का राज का प्रतीक नहीं है, फिर भी इसके प्रयोग की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि जब आम जनता इससे सहमत नहीं होती है, तो केंद्र को आगे आकर पूरे देश के लिए एक समान गाइडलाइंस बनानी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देना पड़ा, जो जरूरी था। केंद्र और राज्य सरकारों को संविधान और कानूनी राज के अमल पर ध्यान देना चाहिए।
इससे पहले, मायावती ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को राजनीतिक पैंतरेबाजी बताया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का इस्तीफा जनहित से दूर एक चुनावी चाल है। उनके लंबे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता को जो असुविधाएं झेलनी पड़ीं, उसका हिसाब कौन देगा? सत्ता और विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक नहीं पहुंचनी चाहिए ताकि देश और जनहित प्रभावित न हो। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केंद्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस-वे पर रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.