कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्राओं की अनियमित अनुपस्थिति से निपटने के लिए सरकार एक नई योजना लेकर सामने आई है। नई योजना के तहत जो छात्राएं रोज विद्यालय आएंगी उन्हें ईनाम तो मिलेगा ही साथ ही उन छात्राओं के अभिभावकों का सम्मान भी किया जाएगा। मिशन शक्ति के फेज 4 के तहत हर महीने के अंतिम शनिवार को स्कूल के बाद लड़कियों की उपस्थिति के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। ऐसे अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा जिनकी बेटियां नियमित रूप से विद्यालय आती है। उपस्थिति अभियान के दौरान ऐसी बालिकाओं को भी चिह्नित किया जायेगा जो स्कूल में प्राय: अनुपस्थित रहती हैं।उनकी सूची तैयार कर उनके अभिभावकों से संपर्क करते हुए सभी बालिकाओं को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जायेगा। जूनियर स्कूलों में जीवन कौशल, शिक्षा, सेल्फ डिफेंस के तहत संचालित सत्रों के दौरान सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों, सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में यथा-घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा आदि की जानकारी भी दी जायेगी। स्कूलों में छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करती हुई आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है। बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति फेज 4 शुरू किया गया है, दिए गए दिशा निर्देशों के तहत सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.