मुरादाबाद,अमन यात्रा । रामपुर में सिविल लाइंस क्षेत्र में एक दिन पहले संदिग्ध हालात में जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी मौत का पर्दाफाश हो गया है। सौतेले पिता ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी। मृतका उसकी सौतेली बेटी थी, जिस पर वह बुरी नजर रखता था। बेटी ने घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी। इससे वह नाराज था। पुलिस ने हत्यारोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सिविल लाइंस कोतवाली से करीब 200 मीटर दूर बुधवार सुबह हुई थी। हाईवे पर पायल होटल के सामने नवाब रेलवे स्‍टेशन है। इसके पास ही कुछ बंजारे झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। इनमें एक झोपड़ी में रहने वाली युवती ने तीन साल पहले पसियापुरा गांव के युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। इससे उसका सौतेला पिता बेचा नाराज था। मंगलवार को युवती अपने मायके आई थी और बुधवार को सुबह वह मृत मिली थी। स्वजन उसका गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे कि सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया था। शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें दम घुटने से मौत होने की बात सामने आई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो असलियत जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए। मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि पहले पति की 10 साल पहले मृत्यु हो गई थी। पांच साल पहले उसने मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके के बेचा पुत्र पप्पू से दूसरी शादी कर ली थी। पति उसके साथ ही रहता था। बेटी उसके पहले पति से पैदा हुई थी। आरोप है कि उसका दूसरा पति बेचा अपनी सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखता था। दो माह पहले बेटी को अकेला पाकर बुरी नीयत से दबोच लिया था, जिसकी शिकायत बेटी ने अपनी मां से की थी। तब घर में काफी कलह हुई थी। आरोपित ने मां-बेटी के साथ मारपीट भी की थी।