बेटी घर की शान है, बेटी देश का मान है, जेंडर अभियान के तहत हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि बेटियां सहेंगी नहीं कहेंगी”: सीडीओ सौम्या
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह मनाया जायेगा। महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बालिका सप्ताह के अवसर पर जनपद कानपुर देहात में आज दिनांक- 20.01.2023 को विकास भवन सभागार माती में हस्ताक्षर अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढाओ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा किया गया.
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत हस्ताक्षर/प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन
अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह मनाया जायेगा। महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बालिका सप्ताह के अवसर पर जनपद कानपुर देहात में आज दिनांक- 20.01.2023 को विकास भवन सभागार माती में हस्ताक्षर अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढाओ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा किया गया, उन्होने महिलाओं और बालिकाओं को मुख्य धारा से जोड़ने और सुरक्षित व शिक्षित करने की बात कहते हुये बैनर पर ’’ बेटी घर की शान है, बेटी देश का मान है, जेंडर अभियान के तहत हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि बेटियां सहेंगी नहीं कहेंगी,” प्रतिज्ञा करते हुये हस्ताक्षर किये।
ये भी पढ़े- शिक्षक विधान परिषद चुनाव हेतु शांति वाटिका में संपन्न हुई बैठक
जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बैनर पर हस्ताक्षर करते हुये कहा कि वैसे तो जनपद में निरन्तर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे है, परन्तु यह सप्ताह विशेष रूप बेटियों के प्रति समर्पित है जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता की जायेगी। जिसमें मुख्यतः ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क्रीडा विभाग, युवा कल्याण विभाग, पुलिस विभाग आदि विभिन्न विभागों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना पर आधारित विभिनन कार्यक्रम जिले से लेकर ग्राम पंचायत तक आयेाजित कराये जायेंगें। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर हस्ताक्षर/प्रतिज्ञा अभियान जनपद मे एक सप्ताह चलाया जायेगा।
ये भी पढ़े- मोदी जी की परीक्षा पर चर्चा को लेकर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता
विकास भवन माती मे हस्ताक्षर/प्रतिज्ञा से सम्बन्धित बैनर लगाये गये है, जिस पर कोई भी व्यक्ति हस्ताक्षर कर शपथ ले सकता है एवं सामाजिक सहभागिता कर सकता है।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला कृषि अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अधिकारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।