होली के रंग, सुभासपा के संग: जिलाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ने मनाया मिलन समारोह
ग्राम पंचायत बेड़ामऊ, ब्लॉक मलासा, कानपुर देहात में होली के रंगों की छटा के बीच एक शानदार होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ा दी। यह भव्य आयोजन प्रधान जिलेदार सिंह बंजारा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

- रंगों के साथ बंजारा समाज की एकता और प्रेरणा का उत्सव
कानपुर देहात: ग्राम पंचायत बेड़ामऊ, ब्लॉक मलासा, कानपुर देहात में होली के रंगों की छटा के बीच एक शानदार होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ा दी। यह भव्य आयोजन प्रधान जिलेदार सिंह बंजारा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। समारोह की रूपरेखा को पूर्व प्रधान रमेश सिंह बंजारा, मंडल मंत्री वकील सिंह बंजारा और तेज-तर्रार युवा लेखक अनिल बंजारा ने अपनी कल्पनाशीलता से सजाया। स्वागत का जिम्मा सूरज बंजारा, रामकुमार बंजारा, दिवान सिंह बंजारा, बबलू बंजारा, छतर सिंह बंजारा, सुरेंद्र सिंह, करण सिंह, विकास सिंह फौजी, विकास सिंह और संजय बंजारा ने बखूबी निभाया।
इस रंगारंग होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के जिलाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि सरदार प्रमोद सिंह केशावत ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा हरिनाम सिंह बंजारा और जिला महासचिव विनय कुमार कठेरिया की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बेड़ामऊ गांव में होली के इस पावन अवसर पर प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की ऐसी मिसाल देखने को मिली, जो हर किसी के दिल को छू गई।
कार्यक्रम में बंजारा समाज की उपलब्धियों का भी जश्न मनाया गया। गांव के कई नौजवान भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की शान बढ़ा रहे हैं। साथ ही, समाज के शिक्षक और पिछले साल बिहार में अध्यापिका पद पर चयनित एक बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में बंजारा समाज का परचम लहराया है। यह बेटी अब समाज को ज्ञान की रोशनी से जगमगाने का कार्य कर रही है।
समारोह के सबसे प्रेरणादायक पल तब आए, जब मुख्य अतिथि सरदार प्रमोद सिंह केशावत ने कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर के जीवन-दर्शन और पार्टी की नीतियों को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया। उनके शब्दों ने बेड़ामऊ के हर नन्हे-मुन्ने से लेकर बड़ों तक को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुभासपा की विचारधारा से प्रभावित हुए बिना कोई रह ही नहीं सका।
इस अवसर पर यह संदेश भी गूंजा कि बेड़ामऊ की पवित्र धरती से निकले नौजवान यदि ठान लें, तो कानपुर देहात की राजनीति में बंजारा समाज का डंका बज सकता है। वक्ताओं ने कहा, “नौजवानों को सही राह दिखाने वाला मार्गदर्शक मिल जाए, तो राजनीति हो या कोई और क्षेत्र, हर मंजिल उनकी मुट्ठी में होगी।” यह होली मिलन समारोह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि एकता, प्रेरणा और सामाजिक जागृति का जीवंत चित्र बनकर उभरा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.