कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बेरोजगारों करते रहो तैयारी, सीटीईटी का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी
सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में दिसंबर 2022 में होगा।

कानपुर देहात,अमन यात्रा – सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में दिसंबर 2022 में होगा। सीटीईटी दिसंबर 2022 का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही ctet.nic.in पर जारी किया जायेगा। इसका आयोजन 20 भाषाओं में होगा। नोटिफिकेशन में सीटीईटी परीक्षा पैटर्न, भाषा , सिलेबस, पात्रता की शर्ते, परीक्षा शहर और अहम तिथियों की डिटेल दी जायेगी। नोटिस में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे सीटीईटी बुलेटिन वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड करके उसे ध्यान से पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें। हालांकि अभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने सीटीईटी परीक्षा की सटीक तिथि का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह साफ कर दिया है कि परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में होगा। सीबीएसई ने कहा है कि सीटीईटी दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथियों के बारे में सही समय पर सूचित किया जाएगा।
आवेदन फीस-
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए –
पेपर 1 या पेपर 2 – 1000 रुपये
दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए – 1200 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए
पेपर 1 या पेपर 2 – 500 रुपये
दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए – 600 रुपये
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.