कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता पर हुई चर्चा

आज शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय निनायां द्वितीय में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत कम्पोजिट विद्यालय सरवनखेड़ा की वरिष्ठ अध्यापिका प्रीती त्यागी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से किया गया।

Story Highlights
  • निपुण लक्ष्य प्राप्ति की प्रतिज्ञा के साथ संपन्न हुई शिक्षक संकुल बैठक
अमन यात्रा , सरवनखेड़ा। आज शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय निनायां द्वितीय में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत कम्पोजिट विद्यालय सरवनखेड़ा की वरिष्ठ अध्यापिका प्रीती त्यागी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय निनायां 2 की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा कटियार ने किया। निर्धारित एजेंडा के तहत गत माह में की गई पूर्व मीटिग के आधार पर चर्चा की गई।
बैठक में एआरपी संजय शुक्ला एवं रुचिर मिश्रा ने स्कूल  रेडिनेश के विषय मे विस्तृत चर्चा की, गतिविधि के माध्यम से बच्चों के मानसिक व भावनात्मक रूप से जुड़ना तथा समय विभाजन पर चर्चा की। उन्होंने आधारभूत शिक्षण, ध्यानाकर्षण, कक्षा एवं बच्चों से जुड़ाव के नवाचारों पर चर्चा की साथ ही सभी शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय में बाल वाटिका के संचालन से संबंधित गतिविधियों एवम अभिलेखों का प्रस्तुतिकरण किया।कुछ शिक्षकों ने विद्यालय के बेहतर प्रबन्धन, आपसी सहयोग, समय प्रबंधन आदि बिंदुओं पर अपने विचार रखे। संकुल शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने रीडिंग कॉर्नर, पाठ योजना, बच्चों के ठहराव तथा उन्हें विद्यालय के वातावरण में ढालने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जोकि व्यवहारिक रूप से अत्यंत आवश्यक है।
प्राथमिक विद्यालय निनायां की सहायक अध्यापिका दीप्ती कटियार एवं संकुल शिक्षिका अनुपम सचान ने अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की।बिराहिनपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विजया बनर्जी ने उपचारात्मक शिक्षण, ऑनलाइन प्रशिक्षण, शिक्षक शिक्षार्थी आत्मीय संबंध, साप्ताहिक निपुण भारत मिशन की गतिविधियों के क्रियान्यवयन आदि बिंदुओं पर जानकारी दी।
बैठक के मुख्य बिंदु –
निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति की स्थिति।विद्यालय विकास की कार्ययोजना पर चर्चा। शिक्षण में टीएलएम के प्रयोग की स्थिति। निपुण लक्ष्य प्राप्ति की अद्यतन स्थित। निपुण लक्ष्य एप की कक्षा शिक्षण में प्रयोग की स्थिति। पुस्तकालय, रीडिंग कार्नर व बुक क्लब की जानकारी। शारदा पोर्टल पर चर्चा। विभागीय प्रतियोगिताओं में शिक्षकों की प्रतिभागिता। अन्य समसामयिक विषयों पर जानकारी/चर्चा। अपने अपने विद्यालयों पर किए गए नवाचारों पर चर्चा। मीटिंग में संजय शुक्ला रुचिर मिश्रा पीयूष मिश्रा गोरेंद्र सचान धर्मेंद्र सिंह प्रीति त्यागी विजया बनर्जी सुमन यादव नम्रता द्विवेदी दिप्तिका सचान मीनाक्षी पासी सोनिका सिंह आशा पाल अनुपमा सुनीता दीक्षित निधि मिश्रा पिंकी चौहान प्रतिभा यादव प्रतिभा सोनकर देवयानी पांडे ज्योति सिंह आदि मौजूद रहे।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button