बेसिक शिक्षकों के प्रमोशन की तैयारी जोरों पर
परिषदीय जूनियर स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति होनी है इसके लिए जिलों से परिषद की तरफ से संचालित पोर्टल पर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई है।
- 24 जुलाई तक पोर्टल पर अपलोड करनी है वरिष्ठता सूची
अमन यात्रा, लखनऊ/ कानपुर देहात। परिषदीय जूनियर स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति होनी है इसके लिए जिलों से परिषद की तरफ से संचालित पोर्टल पर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों के सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति की जानी है। इसके लिए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अनंतिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर जो अंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार की गई है। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न होने संबंधी प्रमाणपत्र 10 जुलाई तक उपलब्ध कराएं। इस अंतिम ज्येष्ठता सूची का परीक्षण कर 24 जुलाई तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी सचिव ने दिए हैं। साथ ही सभी बीएसए को इस आशय का प्रमाणपत्र देने के भी निर्देश दिए हैं कि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा पोर्टल पर अपलोड अनंतिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार करते हुए अंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार की गई है जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है।