कानपुर देहात। 20182 शिक्षकों को स्वेच्छा से अंतःजनपदीय स्थानांतरण दिए जाने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों को स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए एक और अवसर देने जा रहा है। इसमें आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों को तबादला लेने का अवसर मिलेगा। आवेदन लेने, सत्यापन और स्थानांतरण आदेश के संबंध में जल्द ही कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके उपरांत भी जो शिक्षक सरप्लस बचेंगे उन्हें जिलाधिकारी द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से जनपद के अंदर आवश्यकता वाले स्कूलों में जबरन स्थानांतरित किया जाएगा। उद्देश्य यह है कि आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त हो सके और शिक्षक भी अपनी सुविधानुरूप तैनाती पा सकें।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि 30 जून को जिन 20182 शिक्षकों को स्वेच्छा से अंतः जनपदीय स्थानांतरण मिला है उसमें से कुछ शिक्षकों ने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। उन्हें कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही के निर्देश सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके बाद स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया कुछ दिन में फिर से शुरू की जाएगी। इसके लिए आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले तथा आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तैयार कर जारी की जाएगी ताकि उसी अनुरूप शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकें। आवेदनों का सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उसके बाद स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से स्वेच्छा से आवेदन न करने पर विभाग अपने स्तर से कार्यवाही करेगा।
पुखरायां – स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में दो…
कानपुर देहात– अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बरौर पुलिस और…
रामसेवक वर्मा, कानपुर देहात: पुखरायां स्थित राजरानी दुलीचंद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र ऋषभ…
फतेहपुर, – फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने प्रेम प्रसंग में मिले…
कानपुर देहात – अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर को पूरे देश में…
कानपुर नगर – जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण 'रानी लक्ष्मीबाई महिला…
This website uses cookies.