कानपुर देहातउत्तरप्रदेशप्रयागराजफ्रेश न्यूज

बेसिक शिक्षा की सूरत संवारेंगे एक दर्जन संस्थान

प्रदेश के 12 शोध संस्थान और विवि बेसिक शिक्षा विभाग के साथ काम करेंगे। ये संस्थान विभाग की योजनाओं का आकलन करेंगे। इनमें गिरी शोध संस्थान, जीबी पंत शोध संस्थान के साथ कई विश्वविद्यालयों के समाज कार्य विभाग शामिल हैं।

Story Highlights
  • नवम्बर 2022 से एक साल तक के लिए इन संस्थानों के साथ हुआ अनुबंध

कानपुर देहात,अमन यात्रा : प्रदेश के 12 शोध संस्थान और विवि बेसिक शिक्षा विभाग के साथ काम करेंगे। ये संस्थान विभाग की योजनाओं का आकलन करेंगे। इनमें गिरी शोध संस्थान, जीबी पंत शोध संस्थान के साथ कई विश्वविद्यालयों के समाज कार्य विभाग शामिल हैं। नवम्बर 2022 से एक साल तक के लिए इन संस्थानों के साथ अनुबंध किया गया है। इन संस्थाओं की रिपोर्ट पर नीतियों में बदलाव किया जाएगा। इन्हीं संस्थानों के मार्फत बेसिक शिक्षा विभाग अपने परिषदीय स्कूलों में चल रही डीबीटी योजना का सर्वे पूरे प्रदेश में कराएगा। यह सर्वे इस वर्ष के अंत में करवाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने 12 संस्थानों को सम्बद्ध किया है।

ये भी पढ़े-  जिला कारागार में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दीपावली और भाई दूज़

इसमें प्रयागराज स्थित गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ स्थित गिरि विकास अध्ययन संस्थान, आगरा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विवि, बुंदेलखण्ड विवि, ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विवि, लखनऊ विवि, अयोध्या स्थित राम मनोहर लोहिया विवि के समाज कार्य व समाज शास्त्रत्त् विभागों को समग्र शिक्षा द्वारा नवम्बर 2022 से फरवरी, 2023 तक सम्बद्ध किया गया है।

ये भी पढ़े-  पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह कल एटा में

ये संस्थान डीबीटी के अलावा मिड डे मील के तहत संचालित कार्यक्रमों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण लक्ष्य आदि का भी रियल टाइम मूल्यांकन करेंगे। एक संस्थान द्वारा एक त्रैमास में 20 दिन फील्ड में भ्रमण कर पांच जिलों का मूल्याकन का काम किया जाएगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button