उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

बेसिक शिक्षा के बच्चों ने ठाना है, जन्मदिवस पर पौधा लगाना है

रसूलाबाद विकासखंड के संविलियन विद्यालय धन्नी निवादा में प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने वृक्षारोपण के लिए गांव में रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह, ग्राम प्रधान मो. इसराेज, एआरपी आशीष द्विवेदी, कार्यालय सहायक शैलेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार, रोजगार सेवक रामेंद्र कुमार द्विवेदी के साथ साथ ग्रामीणों और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने वृक्षारोपण किया

कानपुर देहात। रसूलाबाद विकासखंड के संविलियन विद्यालय धन्नी निवादा में प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने वृक्षारोपण के लिए गांव में रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह, ग्राम प्रधान मो. इसराेज, एआरपी आशीष द्विवेदी, कार्यालय सहायक शैलेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार, रोजगार सेवक रामेंद्र कुमार द्विवेदी के साथ साथ ग्रामीणों और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। खंड शिक्षा अधिकारी की प्रेरणा से विद्यालय के सभी बच्चों और ग्राम प्रधान ने भी संकल्प लिया कि आज से हर बच्चे के जन्म दिवस पर अब पौधा जरूर लगाएंगे।

इसी मुहिम में विद्यालय की दो छात्रा शगुन और खुशी ने अपने जन्म दिवस पर पौधा लगाते हुए बेसिक शिक्षा के बच्चों ने ठाना है, जन्म दिवस पर पौधा लगाना है का नारा लगाया। खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह एआरपी आशीष द्विवेदी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर बच्चों को मिष्ठान प्रदान करते हुए सभी बच्चों को एक एक पौधे की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक महेश कुमार कनौजिया, अध्यापिका कनचनलता, प्रमिला कटियार, रश्मि शुक्ला, आरती राजपूत, रूमा कुमारी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button