बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय जीके ओलंपियाड आयोजित
आज जिला सभागार माती में ज़िलाधिकारी नेहा जैन की पहल पर जनपदीय सामान्य ज्ञान ओलम्पियाड 2022-23 का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कानपुर देहात के सभी 10 विकासखण्डों के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। आज जिला सभागार माती में ज़िलाधिकारी नेहा जैन की पहल पर जनपदीय सामान्य ज्ञान ओलम्पियाड 2022-23 का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कानपुर देहात के सभी 10 विकासखण्डों के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक ब्लॉक से 1 प्राथमिक और 1 उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र ने पहले “फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट” खेला, जिसमें सभी बच्चों को 10-10 प्रश्नों के उत्तर कुल 6 मिनट में हल करने थे। फास्टेस्ट फिंगर जीतकर चयनित हुए प्राथमिक और जूनियर स्तर के 3-3 बच्चों को “कौन बनेगा करोड़पति” की तर्ज़ पर ज़िलाधिकारी के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।
ज़िलाधिकारी द्वारा प्रत्येक बच्चे से स्क्रीन पर 4 विकल्प वाले प्रश्न पूछे गए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिए। हर छात्र को 50-50, एक्सपर्ट ओपिनियन और ऑडिएंस पोल नामक 3 लाइफ लाइन दी गईं। प्राथमिक स्तर पर सरवन खेड़ा भदेशा के विराट सिंह, अमरौधा जल्लापुर कुणाल और अकबरपुर हसनापुर के निशांत पाल ने तथा जूनियर स्तर पर रसूलाबाद कहिंजरी के अनुभव पाण्डेय, अमरौधा माचा की छाया और संदलपुर फरीदपुर निर्माण के विवेक ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किए। विजेताओं को ज़िलाधिकारी द्वारा पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट पैक, मेडल, प्रमाणपत्र और स्लैसेस भेंट किये गए। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए आए हुए समस्त अभिभावकों और बच्चों की मेहनत की प्रशंसा की गई साथ ही निपुण भारत अभियान के अंतर्गत इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन कराने के निर्देश दिए।
ज़िलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की संकल्पना, कानपुर देहात के छात्रों की प्रतियोगी समझ, ज्ञान और मानसिक व्यापकता बढ़ाने के लिए की। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के संचालन में एस आर जी अनन्त त्रिवेदी, सन्त कुमार दीक्षित, जिला समन्वयक विवेक दलेला, एआरपी आशीष द्विवेदी ने इस प्रतियोगिता को बखूबी अन्जाम दिया है।
इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक जयपाल सिंह सर्वेश कुमार प्रदीप कुमार शिवपाल सिंह और शिक्षक जफर अख्तर राजेश सिंह आशीष कुमार मोहम्मद अली सर्वेश राजपूत सगीरा आमना तकनीकी सहयोगी प्रशांत सिंह चौहान भी मौजूद रहे।