कानपुर देहात

बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार ने लिया दानव जैसा विकराल रूप

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उ0प्र0 के पत्रांक महा0नि0/व0वि0-2 स्कूल शिक्षा/1194/2021-22 दिनांक 29.06.2021 द्वारा सुनील दत्त द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता के सम्बन्ध में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बे0) कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा मा0 उच्च न्यायालय में योजित याचिका सं. 4372 (एस.एस.)/2011 कुमुदेश कुमार शर्मा बनाम राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 03.01.2012 का उद्धरण अंकित करते हुए समूह “क” के अधिकारियों एवं समूह “ख” “ग” व “घ” के सरकारी सेवकों के विरूद्ध शिकायती पत्रों के निस्तारण हेतु तदनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं जिसमें शिकायतकर्ता एवं शिकायत की पुष्टि हेतु निर्देश दिये हैं।

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उ0प्र0 के पत्रांक महा0नि0/व0वि0-2 स्कूल शिक्षा/1194/2021-22 दिनांक 29.06.2021 द्वारा सुनील दत्त द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता के सम्बन्ध में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बे0) कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा मा0 उच्च न्यायालय में योजित याचिका सं. 4372 (एस.एस.)/2011 कुमुदेश कुमार शर्मा बनाम राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 03.01.2012 का उद्धरण अंकित करते हुए समूह “क” के अधिकारियों एवं समूह “ख” “ग” व “घ” के सरकारी सेवकों के विरूद्ध शिकायती पत्रों के निस्तारण हेतु तदनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं जिसमें शिकायतकर्ता एवं शिकायत की पुष्टि हेतु निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़े-  साहिब ! रोजाना चार पहिया, दो पहिया वाहन बडे-बडे गढ्ढो के कारण पलटते है

शिकायतकर्ता गणेश श्रीवास्तव द्वारा मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), कानपुर मण्डल में उपस्थित होकर नोटरी संख्या 40 ए ई 888749 दिनांक 20.07.2021 समस्त साक्ष्यों सहित अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन, लखनऊ को सम्बोधित है, प्राप्त कराया जा चुका है किन्तु मण्डल स्तर से भी तत्कालीन जि0बे0शि0अ0 सुनील दत्त के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। इससे प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचार की जड़े कहां तक फैली हुई हैं जबकि मुख्य कोषाधिकारी की जांच में उक्त शिकायत भी सत्य पाई गई जबकि विभाग के स्तर से कई तथ्य जांच के समय अप्राप्त पत्रावलियो में हो सकते थे, जो जांच के समय उपलब्ध ही नहीं कराये गये। ऐसे में यदि एक वर्ष से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग स्तर से कठोर कार्यवाही एवं उचित निर्णय नहीं लिया गया जिसके कारण सुनील दत्त, जि0बे0शि0अ0 कानपुर देहात को और भी अधिक भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता करने का पूर्ण अवसर दिया गया।

ये भी पढ़े-  होमगार्ड के जवानों ने अमृत सरोवर के किनारे किया पौधारोपण

शिकायतकर्ता द्वारा नियमानुसार बार-बार शिकायत की सही जांच कराने हेतु अपने प्रयास को जारी रखा जिसकारण दूध का दूध और पानी का पानी निकल कर बाहर आया। क्या जो वित्तीय अनियमितता, क्षति, लापरवाही एवं किसी न्यूनतम कार्मिक को अकारण परेशान करने पर भी बड़ी कार्यवाही होगी या मामला फिर दफन होगा क्योंकि जांच रिपोर्ट सीडीओ कार्यालय में जमा की जा चुकी है और अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

6 hours ago

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

8 hours ago

निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई…

8 hours ago

माईक्रो ऑब्जर्वरो को निर्वाचन के दौरान पैनी दृष्टि बनाये रखने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,पारदर्शीपूर्ण रूप में संपन्न कराए जाने हेतु सामान्य…

9 hours ago

This website uses cookies.