बेसिक शिक्षा: स्कूल में पठन-पाठन पॉकेट बुकलेट बनाएगी आसान
प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत जहां 18381 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और 880 विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की जा रही है।

लखनऊ / कानपुर देहात। प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत जहां 18381 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और 880 विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की जा रही है। वहीं अब कक्षा छह से आठ के शिक्षकों व विद्यार्थियों को पॉकेट बुकलेट भी उपलब्ध कराई गई है।

इससे वह ऑनलाइन कंटेंट स्मार्ट क्लास या अपने मोबाइल पर भी प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षक पॉकेट बुकलेट में महत्वपूर्ण कोर्स को वीडियो कंटेंट के रूप में दिया गया है। वे इसे डिवाइस के एचडी कैम से क्यूआर कोड को स्कैन करके प्रशिक्षण कोर्स से संबंधित प्रशिक्षण व जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसी तरह वह स्टूडेंट पॉकेट बुकलेट में दिए गए गणित, विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी विषयों से संबंधित क्यूआर को स्कैन कर बच्चों को प्रतिदिन शिक्षित करेंगे।

विद्यार्थी भी स्टूडेंट पॉकेट बुकलेट को स्मार्ट क्लास या अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन कर वीडियो कंटेंट पा सकेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि इसी क्रम में दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षकों के लिए अतिरिक्त डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत खान एकेडमी, एमवाइब संस्था, टीचर्स एप, रोड एलांग एप आदि के माध्यम से शैक्षणिक कंटेंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.