Maruti Alto 800: जब भी ग्राहक अपनी पहली गाड़ी खरीदते हैं, तो वह छोटी कारों को पसंद करते हैं। मारुति ऑल्टो कई कारणों से सबसे सस्ती हैचबैक है। मारुति ने ऑल्टो सहित अपने सभी मॉडलों की कीमतों में हाल ही में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस एंट्री-लेवल हैचबैक की कीमत 2.99 लाख रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22.05kmpl तक का माइलेज देती है। वहीं ऑल्टो का सीएनजी वेरिएंट 31.59km/g तक माइलजे देने में सक्षम है।
नई दिल्ली,अमन यात्रा : भारतीय वाहन बाजार में प्रत्येक तरह के ग्राहक हैं, हर किसी को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार वाहनों की तलाश रहती है। सालों से चले आ रहे हैचबैक गाड़ियों के क्रेज को आज भी एक बड़ा वर्ग तलाशता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, मार्केट में मौजूद ऐसी कुछ गाड़ियां, जिन्हें आप 5 लाख के भीतर की रेंज में खरीद सकते हैं।