बेहटा बुजुर्ग गांव मे आज जगन्नाथ रथ यात्रा मे जुटेगी हजारों की भीड़
घाटमपुर के बेहटा बुजुर्ग गांव में रविवार को जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा गांव भ्रमण के लिए निकलेगी। इस दौरान रथ यात्रा में हजारों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर आयोजन एवं स्थानीय प्रशासन शनिवार देर शाम तक तैयारी को अंतिम रूप देता देखा गया। भगवान जगन्नाथ जी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और वही आयोजको ने रथ यात्रा की संपूर्ण तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रविवार सुबह गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी को पूजा पाठ करते हुए भोग लगाया जाएगा

- झिलमिल झालरों की रोशनी से जगमगाया जगन्नाथ मंदिर
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के बेहटा बुजुर्ग गांव में रविवार को जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा गांव भ्रमण के लिए निकलेगी। इस दौरान रथ यात्रा में हजारों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर आयोजन एवं स्थानीय प्रशासन शनिवार देर शाम तक तैयारी को अंतिम रूप देता देखा गया। भगवान जगन्नाथ जी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और वही आयोजको ने रथ यात्रा की संपूर्ण तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रविवार सुबह गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी को पूजा पाठ करते हुए भोग लगाया जाएगा। इसके बाद रथ यात्रा गांव भ्रमण के लिए निकलेगी। इस दौरान हजारों की संख्या में महिला और पुरुष भक्त रथ यात्रा के पीछे-पीछे भगवान जगन्नाथ जी का जय घोष करते हुए चलेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहेगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजकों ने रथ यात्रा की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बताते चलें जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन हर साल उड़ीसा के पुरी में होता है।
हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से लेकर दशमी तक रथ यात्रा का कार्यक्रम होता है। उड़ीसा की ही तरह घाटमपुर के बेहटा बुजुर्ग गांव में भी बने जगन्नाथ मंदिर में हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रथ यात्रा का आयोजन गांव स्तर पर किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल होते हैं। जिनकी तैयारी लगभग एक पखवारा पूर्व प्रारंभ हो जाती हैं। इस दौरान भक्त ढोल डीजे की धुन पर नाचते हुए आगे आगे चलते हैं। जगह-जगह प्रसाद वितरण होता है और बहुत से लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर के आसपास मेला का भी आयोजन होता है। आसपास के दर्जनों गांव के लोग जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित मंदिर पहुंचते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.