कानपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा का कानपुर दक्षिण एसपी ने किया निरीक्षण, सायरन और सीसीटीवी की ली जानकारी
काफी दिनों से बैंक में कोरोना नियमों और कैमरों में खराबी सायरन और होम गाड्र्स की मनमानी की शिकायत आ रही थी इसको देखते हुए कानपुर दक्षिण एसपी ने किदवई नगर की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का औचक निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जाना।
