अमन यात्रा, कानपुर देहात। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बड़ौदा किसान पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 15.11.2022 से 29.11.2022 तक किया जा रहा है, जिसके तहत आज दिनांक 29.11.2022, दिन मंगलवार को बृहद किसान मेला का आयोजन बैंक के कानपुर देहात क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बी. एस. बी० एस० आर सेटी अकबरपुर कानपुर देहात में किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथिः रंजीत कुमार झा, उप महाप्रबंधक (NDGM-1) लखनऊ अंचन, द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एल०डी०एम० एस०के० चौधरी द्वारा प्रदान कर स्वागत किया गया।
ये भी पढ़े- कल होगा रोजगार मेले का आयोजन
इस अवसर पर विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, ट्रैक्टर ऋण, मशीनरी ऋण, कृषी स्वर्ण ऋण, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य सरकारी लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसान भाइयों एवं ग्राहकों को दी गयी, इस पखवाड़े के दौरान बैंक के कानपुर देहात क्षेत्र की शाखाओं द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक हजार किसानों को कुल 25 करोड़ के ऋण स्वीकृत का लक्ष्य है। बैंक के कानपुर देहात क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत : औरैयाः, जालौन, झासी, कन्नौज, कानपुर देहात ललितपुर एवं उन्नाव जिले आते हैं। : इस बड़ौदा किसान पखवाड़ा में बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर देहात क्षेत्र में 28/11/2022 तक कुल धनराशि रू0 20 करोड़ का ऋण कृषि सम्बन्धित कार्यों हेतु स्वीकृत किया गया जिसके अन्तर्गत आज धनराशि रू0 10 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र व चेकों का वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को किया गया।
ये भी पढ़े- पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का तबादला, IPS अशोक मुथा जैन को वाराणसी कमिश्नरेट की कमान
समस्त कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी हेतु बैंक द्वारा जाँच किया गया “bob World Kisan App. बॉब के सभी मौजूदा ग्राहक लिंक (https://kisan.bankofbaroda.com/#//portal) पर जा कर पंजीकृत कर सकते हैं। अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लिंक पर क्लिक करने के उपरान्त Register पर क्लिक करें अपना मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुये OTP को दर्ज करें। इसके बाद 6 अंक का पिन बनाए। बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख कानपुर देहात, अनिरुद्ध कुमार महतो ने अपने अतिथियों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। अंत में ‘आरसेटी डायरेक्टर गोपाल कृष्णा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त किसान भाइयों एवं शाखा प्रबंधकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, उक्त अवसर पर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र अधिकारी भी शेखर वैद्य, एवं समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.