बैंक के बाहर खड़ी कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बाहर खड़ी बैंक मैनेजर की कार में शनिवार शाम आग लग गई। लोगों ने आग की लपटे निकलते देखी तो सूचना बैंक मैनेजर एवं मौजूद कर्मचारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी। वही आग लगी देख बैंक ने भी अग्निशमन संसाधनों के जरिए आग पर काबू का प्रयास किया।

घाटमपुर, कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बाहर खड़ी बैंक मैनेजर की कार में शनिवार शाम आग लग गई। लोगों ने आग की लपटे निकलते देखी तो सूचना बैंक मैनेजर एवं मौजूद कर्मचारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी। वही आग लगी देख बैंक ने भी अग्निशमन संसाधनों के जरिए आग पर काबू का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से गाड़ी में हजारों को नुकसान हो गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी नरेंद्र गौतम घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वह प्रतिदिन लखनऊ से कार के माध्यम से बैंक आते और जाते हैं। शनिवार को वह कार से बैंक ड्यूटी करने आए थे। बैंक के बाहर उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी। शाम को अगल-बगल के लोगों ने कार में अचानक धुँआ निकलता देखा तो शोर मचाया।
शोर सुनकर बैंक मैनेजर और बैंक कर्मचारी बाहर पहुंचे तो कार आग के धुएं से घिरी थी। मैनेजर द्वारा सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। साथ ही बैंक के अग्निशमन संसाधनों से आग पर काबू का प्रयास किया गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया पर जब तक आग पर काबू पाया जाता। तब तक गाड़ी में हजारों को नुकसान हो चुका था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.