कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बैक सखी बनकर महिलाऐं बन रही है आत्मनिर्भर

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम गंगाराम वर्मा ने अवगत कराया कि जनपद में कार्यरत् बी0सी0 सखियां अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व सक्रियता के साथ कर रहीं हैं, जनपद में कुल 618 ग्रामों में 536 बी0सी0 सखी नियुक्त है, जिसमें 400 बी0सी0 सखी सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है, 536 में से 55 ने अभी तक प्रशिक्षण नही लिया है.

Story Highlights
  • स्वयं सहायता समूह की महिलायें बीसी सखी की ट्रेनिंग लेकर आर्थिक रूप से हो सकती है सशक्त

कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम गंगाराम वर्मा ने अवगत कराया कि जनपद में कार्यरत् बी0सी0 सखियां अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व सक्रियता के साथ कर रहीं हैं, जनपद में कुल 618 ग्रामों में 536 बी0सी0 सखी नियुक्त है, जिसमें 400 बी0सी0 सखी सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है, 536 में से 55 ने अभी तक प्रशिक्षण नही लिया है.

शीघ्र ही इन्हें प्रशिक्षण कराकर कार्यसिद्ध बनाया जायेगा, जनपद के 10 बीसी सखियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अच्छा खासा अर्जन किया है। जैसा कि विदित है कि बीसी सखी (बैकिंग क्रॉस्पान्टेड) की नियुक्त हर गांव में की जाती है, जिससे महिलाओें, पेंसनर्रो को कार्य में अड़चन न आये और वह अपने सारे कार्य आसानी से कर सकें, आर्थिक लेनदेन, बैंक खातों में जमा व निकासी, नये खातों के खोलने की सुविधा हर ग्रामीण तक आसानी से बैंक सखियों के माध्यम से पहुंच सकेंगी।

डीसी एनआरएलएम ने अवगत कराया कि कोई समूह की महिला इस दिशा कार्य करना चाहती है तो बीसी सखी की ट्रेनिंग लेकर इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग दे सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें खण्ड विकास अधिकारियों व पंचायत सहायकों का सहयोग भी जरूरी है। 10 बी0सी0 सखियों ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए आय अर्जन किया है, जिनका विवरण इस प्रकार है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button