G-4NBN9P2G16
मुंबई,अमन यात्रा : एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ने अपने करियर में ग्लैमरस और नॉन-ग्लैमरस सभी तरीके के रोल किए हैं. फिल्म ‘यहां’ से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मिनीषा को कम समय में स्टारडम हासिल हो गया था, लेकिन ये स्टारडम वह बरकरार नहीं रख पाईं.
अब मिनीषा ने अचानक बॉलीवुड से गायब होने पर खुलकर बात की. मिनीषा ने टाइम्स नाउ से कहा, ‘मुझे कोई मैनेज करना नहीं चाहता था. उन्होंने इस बात के बहाने दिए कि वे बहुत व्यस्त हैं क्योंकि उन्हें लगा कि मेरा डेब्यू एक आर्ट-हाउस की तरह है.’
मिनीषा ने कहा, ‘वह मुझमें एनर्जी लगाना नहीं चाहते थे. मैंने अपने दम ही सब किया. मुझे लगता है कि ये किस्मत का खेल होता है. जो लोग मेरे साथ काम करना चाहते थे वह मुझे खुद बुलाते थे. मुझे यशराज से कॉल आई. मैंने जो भी काम किया वो इसलिए किया क्योंकि मुझे उनकी तरफ से कॉल आई थी.’
मिनीषा लांबा बोलीं, ‘उन्हें किसी ने मुझे लेने के लिए नहीं कहा. जब मैं पीछे देखती हूं, स्ट्रगल शानदार था. मेरे लिए ये कहना गलत होगा कि मैंने स्ट्रगल किया. चीजें खुद ही ऐसे होती गईं जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी.’
एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे शुरुआत में लगा मैं बहुत लकी हूं. मैं धन्य हो गई हूं जब मैं दिल्ली में मॉडलिंग कर रही थी. यहां सुजीत सिरकार भी थे. मुझे नहीं पता था कि मैं एक्टिंग भी कर सकती हूं, लेकिन उन्हें यहां के लिए अदा मिल गई थी.’
मिनीषा बोलीं, ‘जब मैं मुंबई आई, यहां को वैसा रेस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी हमने उम्मीद की थी. 26 जुलाई को मुंबई में बाढ़ आई गई वो भी मेरी फिल्म से कुछ ही दिन पहले. थिएटर्स में पानी भर गया. जो लोग शहर आ रहे थे उन्हें खासा परेशानी हो रही थी.’
मिनीषा ने आगे कहा, ‘मैं किसी को नहीं जानती थी. मैं उस समय के बड़े सचिवों के पास गई थी और मुझे मैनेज करने के लिए कहा था. वह मुझमें एनर्जी नहीं लगाना चाहते थे.’
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.