G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। बेसिक स्कूलों में सालाना परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर तैयार होंगे। मॉडल प्रश्नपत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तैयार करेगा। उन मॉडल प्रश्नपत्रों को ही जिलों में बीएसए छपवाकर स्कूलों में पहुंचाएंगे और परीक्षा करवाई जाएगी।
इससे गलतियों की गुंजाइश कम हो जाएगी और एकरूपता आएगी। बेसिक स्कूलों में पहले कॉपी-पर्चे के लिए कोई बजट ही नहीं था। शिक्षक अपना खर्च करके कॉपी-पेपर की व्यवस्था करते थे। कई जगह तो ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखकर परीक्षा हो जाती है। जब इसे शिक्षकों ने मुद्दा बनाया तो जिला स्तर पर पेपर तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस व्यवस्था में कई जिलों में समय पर पेपर न छपने की शिकायतें आईं। जहां छपते भी थे तो उनमें ढेरों गलतियां रहती थीं। जिलों में बीएसए के स्तर से मनमाने ढंग से पेपर छपवा दिए जाते थे।
ये खामियां दूर होंगी-
इन खामियों को देखते हुए ही केंद्रीय व्यवस्था के तहत पेपर तैयार करने की तैयारी है। पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक में तय किया गया है कि एससीईआरटी चार तरह के मॉडल प्रश्न पत्र बनवाएगा। इनमें से अलग-अलग मॉडल प्रश्न पत्र जिलों को भेज दिए जाएंगे। इन मॉडल प्रश्न पत्रों को ही जिले में हूबहू छपवाया जाएगा। इससे प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तरह चार तरह के प्रश्न पत्र होंगे, लेकिन उनका स्तर एक जैसा होगा। विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है। यह नई व्यवस्था कक्षा तीन से आठ तक लागू की जाएगी। कक्षा एक और दो की परीक्षाएं मौखिक आधार पर पहले की तरह ही होंगी।
परीक्षाएं 20 मार्च से संभावित-
बैठक में यह भी तय किया गया है कि बेसिक स्कूलों की सालाना परीक्षाएं यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद ही करवाई जाएंगी। उम्मीद यह है कि प्रश्न पत्रों की पूरी तैयारी करके 20 मार्च के बाद परीक्षाएं करवाई जाएंगी। पहले जो शैक्षिक कैलेंडर जारी किया गया था उसमें परीक्षाएं मार्च की शुरुआत में करवाने की बात थी।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.