बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन को लेकर जनपद में हुई औपचारिक शुरुआत
जनपद में बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। प्रधान परीक्षकों को 5 और उप प्रधान परीक्षकों को 40 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए सौंपी गईं।

- परीक्षक बाहों में काली पट्टी बांधकर पहुंचे मूल्यांकन केंद्र
- प्रथम दिन दी गई 40 उत्तर पुस्तिकाएं
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: जनपद में बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। प्रधान परीक्षकों को 5 और उप प्रधान परीक्षकों को 40 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए सौंपी गईं। इस दौरान अधिकांश शिक्षक काली पट्टी बांधकर केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन मूल्यांकन कार्य बिना किसी रुकावट के सुचारु रूप से संपन्न हुआ। जनपद में दो मूल्यांकन केंद्र निर्धारित हैं- इंटरमीडिएट के लिए पुखरायां का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और हाईस्कूल के लिए अकबरपुर इंटर कॉलेज।
जिला निरीक्षक ने दी शुचिता की हिदायत
बीते दिन जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण चौधरी ने केंद्रों का दौरा कर परीक्षकों को परिषद के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे सत्र में किसी भी परीक्षक को 600 से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दी जाएंगी। साथ ही, मूल्यांकन में शुचिता और आदर्श व्यवस्था बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।
काली पट्टी से विरोध, कार्य में निष्ठा बरकरार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के शिक्षकों ने शासन की नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया, लेकिन कार्य पर कोई असर नहीं पड़ा। संगठन के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा कि यह शासन के खिलाफ उनका रुख है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष समरजीत सिंह, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, डॉ. रोशन सिंह, डॉ. राजेश कुमार, शिवेंद्र सिंह भदोरिया सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.