कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव मोड़ के पास बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुँची एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। परंतु घायलों में एक ने कानपुर जाते समय सरकारी अस्पताल गेट पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की सूचना दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कानपुर गंगापुर कॉलोनी गोपाल नगर नौबस्ता निवासी सौरभ यादव पुत्र रणविजय यादव सहकारी समिति अमौली सरगांव घाटमपुर में कर्मचारी के तौर पर कार्य करता था। बुधवार को घर लौटते समय उनके साथ बाइक में उनके साथी आलोक पाल पुत्र राजेंद्र पाल एवं एम आर शंकर पांडे कानपुर लौट रहे थे। सजेती थाना क्षेत्र के अमौली मोड पर पीछे से आईं बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनो रोड में गिर गए और गंभीर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना देखी तो सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से तीनों गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया हैं। कानपुर जाते समय शंकर ने अस्पताल गेट पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना शंकर के परिजनों को दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा अग्रिम कार्यवाही की है।.
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के अकारू गांव में एक दर्दनाक हादसे में 6…
अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर गांव में आयोजित पांच दिवसीय महापुरुषों की जीवन गाथा भीम…
अमन यात्रा ब्यूरो,पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छतेनी का मजरा दीक्षिताइनपुरवा में सोमवार को…
पुखरायां। पुखरायां नगर में आयोजित तीन दिवसीय 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आज अंतिम दिन…
कानपुर देहात। किसी भी क्षेत्र के विकास में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती…
This website uses cookies.