
पुखरायां कानपुर देहात। भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में विशाल अंबेडकर बौद्ध दीक्षा समारोह एवं अंबेडकर मेला आगामी 25 अक्टूबर को स्थानीय कृषि मंडी समिति के प्रांगण में आयोजित होगा । इस आशय की जानकारी मेला संयोजक डॉक्टर मान सिंह बंगाली ने दी है।
डॉक्टर बंगाली ने बताया कि विजयादशमी के पर्व पर आयोजित होने वाला विशाल अंबेडकर मेला एवं बौद्ध दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आई०आर०एस० प्रधान आयकर आयुक्त सुवचन राम एवं मुख्य वक्ता बामसेफ गुजरात के अध्यक्ष रामजी भाई पटेल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जस्टिस करनन, पूर्व विधायक वाचस्पति, ज्ञानेंद्र गौतम, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ऋतु सिंह पधारेंगे ।समारोह का उद्घाटन पूर्व आई०ए०एस० चंद्रपाल करेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश गौतम के द्वारा संपन्न होगी। इसके अलावा भंते आर्य पुत्र अंगुलि माल, भंते विनयशील, भंते सोमरत्न, भंते करुणा सुशील, भंते अमर कीर्ति कार्यक्रम में धम्म देशना प्रदान करेंगे। रात में विश्व विख्यात कलाकारों द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित नाटक का मंचन भी होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.