ब्रह्मलीन बाबा परमहंस धाम का हुआ जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण
पिछले कुछ दिनों से भगवतीगंज स्टेशन रोड पर स्थित ब्रह्मलीन बाबा परमहंस धाम में नगर पंचायत व नगर के आस्थावानों के द्वारा बाबा परमहंस के धाम का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया गया जोर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होने के बाद अब बाबा परमहंस धाम में नियमित आरती शुरू हो गई।
दिबियापुर,औरैया। पिछले कुछ दिनों से भगवतीगंज स्टेशन रोड पर स्थित ब्रह्मलीन बाबा परमहंस धाम में नगर पंचायत व नगर के आस्थावानों के द्वारा बाबा परमहंस के धाम का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया गया जोर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होने के बाद अब बाबा परमहंस धाम में नियमित आरती शुरू हो गई।
वही प्रत्येक गुरुवार को महाआरती की शुरूआत होगी। बीते गुुरुवार की शाम सात बजे से शुरू हुई महाआरती में खासी संख्या में आस्थावान उमड़े। लगभग एक घंटे तक चली महाआरती और भजन कीर्तन में महिला और पुरुष आस्थावानों ने प्रतिभाग किया। यहां पहुंचे जयपुर के मूल निवासी गायक वसंत कावंत ने आरती एवं भजन कार्यक्रम का वीडियो बनाया। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाबा का आरती वीडियो बनाकर प्रस्तुत किया जाएगा। बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव पोरवाल ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को महाआरती के आयोजन को लेकर आस्थावानों में सहमति बनी है।