ब्लू बिकिनी में तस्वीर पोस्ट कर बालिका वधु की ‘आनंदी’ ने चौंकाया, वजन कम करने के बाद आईं हैं चर्चा में
बिकिनी की यही वो तस्वीर है जो वायरल है. इसमें अविका स्विमिंग पूल के किनारे लेटी नज़र आ रही हैं. ब्लू बिकिनी में ये अभिनेत्री काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.


बिकिनी की यही वो तस्वीर है जो वायरल है. इसमें अविका स्विमिंग पूल के किनारे लेटी नज़र आ रही हैं. ब्लू बिकिनी में ये अभिनेत्री काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.

बिकिनी में तस्वीर के अलावा अविका इन दिनों अपने वजन कम करने को लेकर भी चर्चा में हैं. तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस एक्ट्रेस ने कितनी मेहनत की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अविका ने करीब 12-13 किलो वजन कम किया है. उनका कहना था कि वो बेस्ट शेप में नज़र नहीं आ रही थीं.

अविका ने बताया था कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि वो अपने बढ़ते वजन को लेकर काफी बुरा फील करती थीं. उसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वो इसे कम करेंगी.

कुछ समय पहले ही अविका का ये ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. ऐसा अवतार देखकर पहले तो फैंस हैरान रह गए.

अविका की इन तस्वीरों ने सबका दिल जीत लिया है.

आपको बता दें कि बालिका वधु में अविका ने आनंदी का किरदार निभाया था. लोग अब भी अविका को आनंदी के नाम से ही पहचानते हैं.

ये एक्ट्रेस साउथ में काफी नाम कमा चुकी हैं. आजकल अविका अपने इस अंदाज की वजह से हर तरफ छाई हुई हैं. (Photo Credit- Avika Gaur Instagram)
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.