ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिवों की अहम बैठक सम्पन्न
शुक्रवार को विकासखंड मलासा सभागार में ग्राम प्रधानों तथा सचिवों संग एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
अमन यात्रा, पुखरायां। शुक्रवार को विकासखंड मलासा सभागार में ग्राम प्रधानों तथा सचिवों संग एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।विकासखंड मलासा स्थित सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान की अध्यक्षता में समस्त ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिवों संग एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में खंड विकास अधिकारी उमाशंकर ने निर्देश दिया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायतों से विकासखंड मुख्यालय होते हुए जिला स्तर तक गांव गांव से माटी दो दो कलश लिए जायेंगे।जो लखनऊ व इंडिया गेट तक भेजे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने समस्त सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि 9 से 15 अगस्त तक की अवधि के इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम का लोकार्पण हो। प्रधानमंत्री जी द्वारा तय किए गए पंच प्रण के प्रति हर प्रदेशवासी संकल्पबद्ध हो।वसुधा वंदन करते हुए पौधरोपण किया जाए।वीरों के वंदन के भाव के साथ स्वाधीनता संग्राम सेनानियों,अमर शहीद के परिजनों का सम्मान किया जाए।राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर प्रदेशवासी को सहभागी होना चाहिए। साथ ही खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विकासखंड के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में बालक,बालिका तथा दिव्यांग के लिए अलग अलग शौचालयों का निर्माण अवश्य ही पूर्ण करा लिया जाए।साथ ही पंचायत सचिवालयों का सौंदर्यीकरण,साफ सफाई व्यवस्था अवश्य ही दुरस्त कर ली जाए जिससे कि एक बेहतर माहौल उत्पन्न हो सके। कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा, पंचायत सचिव बोस्की शर्मा, दीक्षा सचान, प्राची सचान, नम्रता राव,विपिन यादव, अभय यादव,शैलेंद्र सचान, प्रधान संघ अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव, ग्राम प्रधान जसवीर सिंह, गोविंद पाल,अखिलेश सिंह, दिलीप शंकर, चंद्रशेखर, रामू, महमूद हसन, दीपेंद्र, प्रेम कुमार, धर्मेंद्र, इंत्याज अहमद, राजेश कुमार, उमाशंकर यादव, धर्मवीर,धर्मेंद्र सिंह, गुड्डू, विकल, ओमप्रकाश द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि बीबापुर आदि मौजूद रहे।