ब्लॉक मलासा के केसी में जारी है परिषदीय बच्चों का समर कैंप
ग्रीष्मकालीन अवकाश में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के विकास व क्षमता संवर्धन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गर्मी का ध्यान रखते हुए उन्ही स्थान पर समर कैंप लगाने के अनुमति दी गई है जहां गर्मी से बचाव के साथ पानी व अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण हो। प्रथम फाउंडेशन की ओर से मलासा ब्लॉक के केसी गांव में 3 जून को समर कैंप का उद्घाटन किया गया जो अनवरत जारी है इसमें कक्षा चार व पांच के बच्चों को संदर्शिका आधारित शिक्षा दी जानी शुरू की गई है

कानपुर देहात। ग्रीष्मकालीन अवकाश में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के विकास व क्षमता संवर्धन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गर्मी का ध्यान रखते हुए उन्ही स्थान पर समर कैंप लगाने के अनुमति दी गई है जहां गर्मी से बचाव के साथ पानी व अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण हो। प्रथम फाउंडेशन की ओर से मलासा ब्लॉक के केसी गांव में 3 जून को समर कैंप का उद्घाटन किया गया जो अनवरत जारी है इसमें कक्षा चार व पांच के बच्चों को संदर्शिका आधारित शिक्षा दी जानी शुरू की गई है। इस बार समर कैंप में वाद विवाद पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को टीवी मोबाइल से दूर रखकर पर्यावरण व खेल-खेल में शिक्षा दिए जाने के लिए समर कैंप की शुरुआत की गई है। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी और प्रथम फाउंडेशन के पदाधिकारी के साथ बैठक करने के बाद समर कैंप उन्हें स्थान पर आयोजित करने का फैसला किया गया है जहां बच्चों को बैठने के लिए ठंडा स्थान पानी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हो। जिले के अलग-अलग ब्लॉक में अलग-अलग तारीख पर 17 जून तक समर कैंप लगाया जाएगा। गुरुवार को प्रातः कालीन कक्षाओं में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव राज्य संदर्भ दाताश्रीवास्तव एवं एसआरजी अनंत त्रिवेदी जुड़े और बच्चों से फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान संस्था के समन्वयक दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.