ब्लॉक मॉनिटर की देखरेख में लोगों की फाइलेरिया की जांच की गई
विकासखंड मलासा के ग्राम पंचायत बरौर का मजरा बरौर की मड़ैया में शनिवार की देर शाम ब्लॉक मॉनिटर की देखरेख में लोगों की फाइलेरिया की जांच की गई तथा स्लाइड भी बनाई गई।

पुखरायां, अमन यात्रा। विकासखंड मलासा के ग्राम पंचायत बरौर का मजरा बरौर की मड़ैया में शनिवार की देर शाम ब्लॉक मॉनिटर की देखरेख में लोगों की फाइलेरिया की जांच की गई तथा स्लाइड भी बनाई गई। विकासखंड के बरौर की मड़ैया गांव में शनिवार की देर शाम देवीपुर सी एच सी की टीम द्वारा वहां पहुंचकर ब्लॉक मॉनिटर की देखरेख में करीब 55 लोगों की फाइलेरिया रोग की जांच की गई.
ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत बीबापुर में सोशल ऑडिट का सफलतम आयोजन
इस अवसर पर इनकी स्लाइड भी बनाई गई. इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि फाइलेरिया के वायरस रात्रि के समय मच्छरों द्वारा फैलते हैं. इसलिए उन्होंने लोगों से मच्छरों से बचाव करने तथा रात्रि के समय मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की। इस मौके पर एलटी योगेंद्र सिंह, संजीव कुमार, जगजीवन, राम, शिवनारायण, जगदीश, विजय रोशनी, अमित व आशा सुषमा भी मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.