ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में परिषदीय बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संदलपुर विकासखंड के बीआरसी परिसर में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया
कानपुर देहात। संदलपुर विकासखंड के बीआरसी परिसर में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। सर्वप्रथम बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति की, वंदना सुनकर लोग ताली बजाते नजर आए।खण्ड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू कटियार का शिक्षिकाओं द्वारा मल्यार्पण किया गया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान हसनैन रजा सुरासी, 100 मीटर बालक वर्ग में हसनैन रजा सुरासी, 200 मीटर में प्राथमिक विद्यालय जैतापुर से जीतू, जूनियर वर्ग 100 मीटर में प्रांशू कम्पोजिट खानपुर प्रथम, बालिका वर्ग 100 मीटर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर निटर्रा से नीशू प्रथम, 200 मीटर बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिलवल से आदिति, 200 मीटर बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहबलापुर अंकित, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहबलापुर से अमन, 400 मीटर बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकही से प्रिया देवी, बालिका जूनियर कबड्डी में खानपुर दिलवल, बालक कबड्डी में बहबलापुर, बालिका लम्बीकूद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिलवल से काजल, बालक वर्ग लम्बीकूद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिलवल से रिहान, बालिका गोला फेंक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिलवल से काजल, खो-खो बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककलापुर, बालक वर्ग खो-खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्हनापुर विजेता बने। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र कटियार, अनंजय कटियार, विकास कुमार, सुनील सचान, अजय यादव, अमित कुमार, विजय बहादुर नरेन्द्र सिंह, रवि मोहम्मद, लक्ष्मण, बीरेंद्र कुमार, राहुल कटियार, दीपक कटियार, महेन्द्र वर्मा, रजत सचान, सोनू कुशवाहा, कैफ, शीलता प्रसाद, गौरव राजपूत, मो. समी, नवीन, अंकित यादव, अक्षय कटियार, निर्मल शर्मा, रमजान शाह, अवनीश शुक्ला अंकित सिंह, देवेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।