अमन यात्रा, सरवनखेड़ा : विकासखंड सरवनखेड़ा में ग्राम प्रधान/ स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों/ इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन बीआरसी सरवनखेड़ा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अतुल कुमार सिंह एवं बी डी ओ उमाशंकर सिंह ने किया । सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों का स्वागत बैज अलंकरण एवं माला पहनाकर किया गया। संविलियन विद्यालय भदेसा के शिक्षक राजेश कुमार सिंह एवं वहां के बच्चों ने निपुण सॉन्ग जो स्वयं शिक्षक द्वारा तैयार किया गया का प्रस्तुतीकरण किया गया।
एस आर जी अजय गुप्ता ने उपस्थित जनों के मध्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों ,योजनाओं जैसे डी बी टी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, दीक्षा ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप एवं विद्यालयों के परिवर्तित स्वरूप पर विस्तार से विचार रखें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में भेजे जा रहे हैं जिसका प्रयोग अभिभावक या छात्र के माता-पिता बच्चे की जरूरतों को पूर्ण करने के लिए करें धनराशि से ड्रेस,स्वेटर, जूता मोजा, बैग एवं स्टेशनरी को क्रय करें। इस कार्य में आप सभी ग्राम प्रधानों की महती भूमिका है। प्रा. वि. महादेव कुटी, अहिरनपुरवा -प्रथम एवं अहिरनपुरवा द्वितीय के बच्चों का ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ ने निपुण लक्ष्य ऐप पर भाषा एवं गणित गणित में बच्चों का स्पाट एसेसमेंट किया।
उपस्थित 15 बच्चे सभी निपुण निकले। ग्राम प्रधान एवं उपस्थित जनों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया साथ ही ब्लॉक प्रमुख,बी डी ओ एवं बी ई ओ ने बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट प्रदान किए और कहा कि जिस तरीके से आज मैं आपको प्रमाण पत्र दे रहा हूं इसी तरीके से भविष्य में आप भी दूसरों को प्रमाण पत्र देंगे। आप सब मन लगाकर पढ़ाई करें। संगोष्ठी में विकासखंड के 11 ग्राम प्रधानों को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में अच्छा कार्य कराने के लिए ब्लॉक प्रमुख,बी. डी. ओ. एवं बी.ईओ. ने माला पहनाकर, प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। संविलियन विद्यालय सरवनखेड़ा के छात्र -छात्राओं ने मिशन प्रेरणा एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत लर्निंग आउटकम में जो सुधार हो रहा है उसके अंतर्गत नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। इस नाटक में जो बच्चे विद्यालय जा रहे हैं उनका लर्निंग आउटकम और जो मां बाप अपने बच्चे को विद्यालय नहीं भेजते थे उनके लर्निंग आउटकम में अंतर एवं समाज में स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता को जो सम्मान मिला उसको दर्शाया गया।
ब्लाक प्रमुख ने बच्चों को गिफ्ट एवं चॉकलेट देकर उत्साहवर्धन किया। बीडीओ ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत में पैरामीटर के अंतर्गत जो कार्य शेष रह गए उनको पूर्ण कराएं परंतु इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय विकास योजना का निर्माण कर अपने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मैंने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया है और पाया है कि पहले से विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर काफी सुधरा हुआ है। इसमें आप सब का प्रयास है और इसी लगन के साथ आगे भी प्रयास करते रहें ।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अतुल सिंह ने कहा कि आपके परिषदीय 183 विद्यालयों में से 50 विद्यालयों को स्मार्ट टी वी, समरसेबल पंप टंकी सहित सत्र 23-24 मैं उपलब्ध कराऊंगा। इसके लिए विद्यालयों का चयन मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट निपुण भारत मिशन को सफल बनाने वाले विद्यार्थियों को सर्वप्रथम वरीयता दी जाएगी।
जिस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संयुक्त रूप से लिख कर देंगे कि उनके यहां शैक्षणिक गुणवत्ता अच्छी है और 2024 के अंत तक विद्यालय को निपुण विद्यालय घोषित करेंगे। उसी के आधार पर आवंटन किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत के सभी विद्यालय को 21 पैरामीटर्स पर संतृप्त कराने मे सफल होगा, उसको रु 1000000 बजट मे अतिरिक्त दिलाऊंगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा, पीएचसी अधीक्षक डॉ विशाल दिवाकर, सीडीपीओ कुंवर धर्मेंद्र बहादुर सिंह, समस्त ए आर पी, ऋषभ वाजपेई, ग्राम प्रधान-अनिल बाजपेई, मनोज कुमार, रचना सिंह आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.