G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सरवनखेड़ा में हुआ आयोजन

विकासखंड सरवनखेड़ा के बीआरसी परिसर में सोमवार को शिक्षा विभाग के तत्वाधान में संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्य और परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एआरपी रुचिर मिश्रा ने किया।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। विकासखंड सरवनखेड़ा के बीआरसी परिसर में सोमवार को शिक्षा विभाग के तत्वाधान में संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्य और परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एआरपी रुचिर मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम का शुभांरभ प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह, प्रभारी खंड विकास अधिकारी विमल सचान, बीईओ मुख्यालय कृष्ण प्रेमी एवं बीईओ अजीत प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे ग्राम प्रधानों एवं एसएमसी अध्यक्षों को प्रधानाध्यापकों ने बैज लगाकर सम्मानित किया। एआरपी अरुण दीक्षित ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन एवं उसके उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला और समिति अपने विद्यालय को किस प्रकार से सशक्त बना सकती है इसके बारे में बताया। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा के कक्षा 1 एवं 2 के निपुण छात्र छात्राओं को निपुण प्रमाण पत्र सीडीपीओ कुंवर धर्मेन्द्र बहादुर सिंह ने देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विकासखण्ड में कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम सभा के विद्यालयों में कायाकल्प के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान अनिल बाजपेई, विद्याश्री, अनीसा बेगम, मनोज पासवान एवं मंगल सिंह और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप, रीता देवी, निर्मला देवी, रंजना एवं आशा को प्रशस्ति पत्र देकर बीएसए, बीडीओ, सीडीपीओ एवं बीईओ ने सम्मानित किया। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में आईसीटी लैब को क्रियाशील बनाने एवं व्यवस्थित संचालन के लिए प्रधानाध्यापिका अनीता और छात्र छात्राओं को नियमित कम्प्यूटर शिक्षा में नवीन विधियों को सिखाने के लिए कंप्यूटर अनुदेशक ऋषभ वाजपेई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं एवं उनके विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। न्याय पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षण संकुल का कार्य करने वाले शिक्षक रविंद्र द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर बीएसए ने सम्मानित किया।

एआरपी लालचन्द्र सिंह ने सभी को बताया कि विभाग डीबीटी के अन्तर्गत छात्र छात्राओं के माता-पिता के खाते में 1200 रुपये की धनराशि भेज रहा है जिससे बच्चों के लिए ड्रेस, स्वेटर, जूता मोजा, बैग एवं स्टेशनरी खरीदनी है। विकासखण्ड में निपुण विद्यालय बनाने, कुशल प्रबंधन, छात्र छात्राओं के लर्निंग लेवल को बढ़ाने के लिए एआरपी संजय शुक्ला को बीएसए एवं बीईओ ने प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।

बीईओ अजीत प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वर्तमान समय में अधिकांश विद्यालयों में दो-तीन पैरामीटर शेष रह गए हैं आप सभी के सहयोग से यह पैरामीटर शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं तो विद्यालय संतृप्त हो जाएंगे और विकासखंड के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी साथ में उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जन समुदाय का सहयोग लेकर छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थित कराएं जिसमें एसएमसी सदस्यों का सहयोग लें और निपुण आकलन में विद्यालयों को निपुण घोषित कराने का प्रयास करें। प्रभारी बीएसए अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में ग्राम प्रधानों की गांव के विकास में अहम भूमिका है किसी भी ग्राम पंचायत में विद्यालय को देखने से मालूम हो जाता है कि ग्राम प्रधान किस तरह से अपने ग्राम के विकास हेतु तत्पर है।

परिषदीय विद्यालयों के परिवेशीय वातावरण में आपके सहयोग से बदलाव हुआ है साथ ही शिक्षकों का दायित्व है कि वे छात्र छात्राओं की गुणवत्ता में अपना योगदान दें। प्रभारी बीडीओ विमल सचान ने कहा कि हमारे ग्राम प्रधान सभी विद्यालयों में सहयोग कर रहे हैं यदि किसी विद्यालय में सहयोग उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है तो शिक्षक मुझे बता सकते हैं मैं उनकी समस्या का निराकरण करूंगा लेकिन शिक्षकों का भी दायित्व है कि माह में विद्यालय स्तर पर होनी वाली बैठक में ग्राम प्रधान को भी बुलाएं जिससे विद्यालय विकास में सहायता मिल सके।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उर्वशी सिंह चंदेल ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जय सिंह एवं महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका ने प्रतिभाग किया।सहायक लेखाकार मनोज कुमार ने बुके देकर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया व कनिष्ठ लिपिक सृष्टि सिंह ने बुके देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अनीता तोमर जफर अख्तर अभिषेक द्विवेदी विनोद शर्मा शशि प्रभा सचान बुद्धदेव बाजपेई अनुपम प्रजापति गोविंद सचान अनुपम सचान विपिन त्रिवेदी दिनेश संखवार धर्मेंद्र सिंह चौहान आशीष सिंह आशीष कुमार संजीव देवेंद्र सिंह शैलेश त्रिपाठी राघवेंद्र भदोरिया उमेश राठौर सुनीता श्रीवास्तव आदि ने प्रतिभाग किया।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

11 minutes ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

45 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

1 hour ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.