कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
भक्ति योग वेदांत सम्मेलन में केशव प्रसाद मौर्य का आगमन संभावित
देहात जनपद की मूसानगर नगर पंचायत में चल रहे सप्त दिवसीय भक्ति योग वेदांत सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आने की तिथि घोषित कर दी गई है जिसके अनुसार वे 3 नवंबर दिन गुरुवार को आयोजन में शामिल होंगे। श्री मौर्य के आगमन को लेकर जहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में तैयारियां शुरू कर दी गई है.
- सीडीओ सौम्या ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जारी दिए निर्देश
सुशील त्रिवेदी,मूसानगर : देहात जनपद की मूसानगर नगर पंचायत में चल रहे सप्त दिवसीय भक्ति योग वेदांत सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आने की तिथि घोषित कर दी गई है जिसके अनुसार वे 3 नवंबर दिन गुरुवार को आयोजन में शामिल होंगे। श्री मौर्य के आगमन को लेकर जहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में तैयारियां शुरू कर दी गई है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है जिसके तहत आज कानपुर देहात जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने आयोजन स्थल अच्युत धाम का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने हेलीपैड के साथ साथ मैदान की सफाई और सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देश दिए। उनके साथ उप जिलाधिकारी अजय राय क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय भी उपस्थित रहे।इस संबंध में भाजपा नेता और व्यवस्था देख रहे नीरज पांडे ने बताया कि अक्षत ब्रह्मधाम अखंड परम धाम मूसानगर में हो रहे 30 वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार 3 नवंबर को शामिल होंगे जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।