स्थानीय क्षेत्र के ग्राम खरगीपुर में भगवती धाम मंदिर से 51 किलो का घंटा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया हैमंदिर के पुजारी सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया कि घण्टा चोरी वाली रात्रि में मेरे बड़े भाई का निधन हो गयाl
चौबेपुर /वाराणसी : स्थानीय क्षेत्र के ग्राम खरगीपुर में भगवती धाम मंदिर से 51 किलो का घंटा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया हैमंदिर के पुजारी सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया कि घण्टा चोरी वाली रात्रि में मेरे बड़े भाई का निधन हो गया जिस कारण मंदिर पर पूजा पाठ करने मैं नहीं गया। सुबह गांव लोग पूजा पाठ के लिए गए तो वहां घंटा नहीं दिखा।
जानकारी होने पर मंदिर पर मैं भी पहुँचा वहा 51 किलो पीतल का घण्टा गायब है। घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पहले भी घण्टा चोरी हो चुकी है। इसकी भी सूचना थाने पर दी गई है। और पुलिस अधिकारियों से घण्टा चोरी पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई गई है।इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह कहना है कि मामला मेरे सज्ञान में आया है अभी हम उसे दिखाते हैं l