उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भगवान अपने भक्त पर आने वाले संकट को दूर कर उसकी रक्षा करते हैं-मुलायम सिंह यादव एडवोकेट

बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट ने कहा है कि अगर भक्त अपने भगवान को सच्चे मन से स्मरण करता है तो उसकी रक्षा के लिए भगवान हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े हुए दिखाई देते हैं।श्री यादव आज जनपद कानपुर देहात जनपद के निजामतपुर ग्राम में आयोजित भागवत कथा में उपस्थित हुए और उक्त व्यक्त किये।इस अवसर पर उन्होंने कथावाचक आचार्य मनोज शास्त्री को अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

Story Highlights
  • प्रह्लाद की रक्षार्थ खम्भे को चीर कर प्रकट हुए भगवान

अमन यात्रा ब्यूरो। बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट ने कहा है कि अगर भक्त अपने भगवान को सच्चे मन से स्मरण करता है तो उसकी रक्षा के लिए भगवान हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े हुए दिखाई देते हैं।श्री यादव आज जनपद कानपुर देहात जनपद के निजामतपुर ग्राम में आयोजित भागवत कथा में उपस्थित हुए और उक्त व्यक्त किये।इस अवसर पर उन्होंने कथावाचक आचार्य मनोज शास्त्री को अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आज का मनुष्य धर्म और ईश्वर की बात तो करता है लेकिन भगवान द्वारा बताए गए आदर्श और सत्य मार्ग पर नहीं चलता है ।

faadf7a3 28f8 4629 9f83 959f46972a50

उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात निजामतपुर गहलों में चल रही भागवत में पहुंचकर सरस कथा वाचक आचार्य मनोज शास्त्री का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेने के दौरान कही । उन्होंने कहा कि मनुष्य खाली हाथ आता और खाली हाथ चला जाता है उसे उसके कर्मों के अनुसार याद किया जाता है जो भगवान को याद करते हैं उसे संकट आने पर भगवान भक्त की रक्षा करते हैं उनके साथ अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव, जगदीश सिंह, शिव प्रकाश पांडेय , ऋषभ कुमार, सुखबीर राजू यादव ,जयवीर सिंह, मलखान सिंह, राम प्रकाश अवस्थी,जसकरण, किरण सिंह, गुलाब सिंह है कथा को सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading